10 करोड़ से ज्यादा डोज का होगा उत्पादन,भारत में बनेगी रूस की Sputnik V कोरोना वैक्सीन
रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पुतनिक V को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ आई है। इस वैक्सीन का उत्पादन भारत में होगा। रूस के संप्रभु धन कोष (Russia's sovereign wealth fund) और भारतीय दवा कंपनी हेटेरो ने स्पुतनिक V वैक्सीन के भारत में प्रति वर्ष 100 मिलियन (10 करोड़) से अधिक खुराक का उत्पादन करने पर …