किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन ने अगले नोटिस तक दिल्ली से नोएडा, फ़रीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम तक मेट्रो सेवाओं पर रोक जारी रहेगी.
इससे पहले गुरुवार दोपहर 2 बजे तक ये रोक लगाई गई थी लेकिन अब स्थिति को देखते हुए इसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है.
किसानों पर वॉटर कैनन और आंसू गैस छोड़े गए
दिल्ली की ओर बढ़ते किसानों पर पंजाब-हरियाणा के बीच पड़ने वाले शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है और उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं.
हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाली हर सड़क पर भारी बैरिकेडिंग की गई है.
पंजाब-हरियाणा के हज़ारों किसान ट्रैक्टर, ट्रॉली और अन्य वाहनों से दिल्ली आ रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से कड़े इंतज़ाम किए गए है.
26-27 नवंबर को किसानों ने 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया है. इसमें भारतीय किसान यूनियन के कई समूह शामिल हैं.
दिल्ली की ओर बढ़ते किसानों को रोकने के लिए हरियाणा-दिल्ली सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली की ओर बढ़ते किसानों को रोकने के लिए हरियाणा-दिल्ली की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए हरियाणा पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है.
बीबीसी पंजाबी सेवा के संवाददाता प्रभु दयाल के मुताबिक़ जो किसान 25 नवंबर को दिल्ली पहुंच गए थे और गुरूद्वारों में ठहरे हुए थे उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
सोनीपत के एसपी जशनदीप रंधावा ने बीबीसी पंजाबी सेवा के संवाददाता सत सिंह से कहा है कि ‘’किसान संगठनों ने प्रशासन से इस तरह के किसी मार्च की इजाज़त नहीं ली है. हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’’
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह ने कहा है कि वह दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं और करनाल, हरियाणा तक पहुंच चुके हैं.