यह रिश्ते हैं प्यार के' फेम एक्टर शहीर शेख़ ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज कर ली है। इससे पहले मंगलवार को शहीर ने रुचिका की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें रुचिका अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। अब एक इंटरव्यू में शहीर ने शादी की पुष्टि कर रुचिका के साथ अपनी रिलेशनशिप पर बात की।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए शहीर ने कहा कि रुचिका अपने जज़्बात ज़ाहिर करने में ईमानदार हैं। हमारी रिलेशनशिप की सबसे अच्छी बात यह है कि हम पहले दोस्त हैं। एक्टर होने के नाते मुझे कैमरे के सामने एक्टिंग करनी होती है, लेकिन अब मुझे एक ऐसा पार्टनर मिल गया है, जिसके साथ में जो हूं वो रह सकता हूं। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि मैं घुमक्कड़ हूं और अब मुझे बिल्कुल सही पार्टनर मिल गया है। मैं उनके साथ कभी ना ख़त्म होने वाले सफ़र की उम्मीद कर रहा हूं।
इस रिपोर्ट में बताया गया कि पैनडेमिक की वजह से दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फ़ैसला किया। अगले साल जून में पारम्परिक रीति-रिवाज़ से शादी करेंगे। दोनों ने कुछ दिन पहले ही कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद जम्मू और मुंबई में अपने घरों में फंक्शन किये।
कोर्ट मैरिज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में शहीर और रुचिका एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर के साथ नज़र आ रहे हैं। फैंस ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर किया है। सुप्रिया ने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी धारावाहिक में शहीर की मां का रोल निभाया था।